11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार बारिश से एक घर गिरा

भंडरा–लोहरदगा : दो दिनों से हो रहे लगातार वर्षा से जनजीवन प्रभावित हुआ है. खेत, नदी, तालाब पानी से भर चुके हैं. लगातार वर्षा से भीठा पंचायत का तेतरपोका गांव निवासी बारसन बीबी का अर्धनिर्मित इंदिरा आवास ढह गया. उसने बताया कि इंदिरा आवास का दीवार चार महीना पूर्व बनाया गया था. दूसरा किस्त का […]

भंडरालोहरदगा : दो दिनों से हो रहे लगातार वर्षा से जनजीवन प्रभावित हुआ है. खेत, नदी, तालाब पानी से भर चुके हैं. लगातार वर्षा से भीठा पंचायत का तेतरपोका गांव निवासी बारसन बीबी का अर्धनिर्मित इंदिरा आवास ढह गया. उसने बताया कि इंदिरा आवास का दीवार चार महीना पूर्व बनाया गया था.

दूसरा किस्त का भुगतान नहीं होने के कारण छत नहीं बनाया जा सका था. उदरंगी पंचायत के हाटी गांव निवासी सरोजनी उरांव का घर भारी वर्षा से रात में गिर गया. घर गिरने से घर में बांधे हुए दो बैल का पैर टूट गया. हाटी गांव की उपमुखिया शनिचरिया उरांव ने बताया कि घर गिरने एवं दो बैल का पैर टूटने से सरोजनी को भारी नुकसान हुआ है. बीडीओ को आवेदन देकर सरोजनी के नुकसान की भरपाई करने की मांग की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें