घाटशिला : घाटशिला प्रखंड कार्यालय का गुरुवार को उप विकास आयुक्त अजीत शंकर ने दौरा किया. डीडीसी के साथ पीएमआरडीएफ और जिला नरेगा प्रभारी विजय श्रीवास्तव ने भी घाटशिला प्रखंड में नरेगा के तहत किये जाने वाले कार्यो की जानकारी ली.
डीडीसी ने कहा कि वे अपने रूटिन वर्क के तहत घाटशिला आये हैं, इसलिए क्या करना है से काम नहीं चलेगा. काम को कैसे पूरा करना है. इस पर वे काम कर रहे हैं. उनसे पूछने पर किे पुराने प्रखंड कार्यालय भवन की वर्ष 2009 में मरम्मत हुई थी, परंतु भवन से चार वर्ष बाद भी पानी चूने लगा है. उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी तक उन्हें शिकायत नहीं है.
अगर शिकायत मिलती है तो आगे की कार्रवाई होगी. इधर पीएमआरडीएफ और नरेगा प्रभारी ने कहा कि वे नरेगा की योजनाओं को जल्द पूरा करने और उससे संबंधित आंकड़ा जानने के लिए घाटशिला आये थे. इंदिरा आवास समेत अन्य योजनाओं की क्या स्थिति है.
इस संबंध में भी बीडीओ से जानकारी ली है. अधूरी योजनाओं को पूरा करने को जोर दिया गया है, ताकि अधूरी योजनाओं को जल्द पूरा किया जा सके.डीडीसी को भदुआ समेत अन्य पंचायत में बनने वाले पंचायत भवन से संबंधित जानकारी दी गयी. इसके बाद डीडीसी जमशेदपुर के लिए रवाना हो गये.