नयी दिल्ली: राज्यसभा में आज भाजपा के एक सदस्य ने अयोध्या में कोसी परिक्रमा पर रोक लगाए जाने का मुद्दा उठाया और सरकार से इसके लिए अनुमति देने पर विचार करने का अनुरोध किया.
भाजपा के थावरचंद गहलोत ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि सैकड़ों वर्षों से 84 कोसी परिक्रमा यात्रा हो रही है जिसमें साधु संतों के अलावा साधारण मतावलंबी भी भाग लेते रहे हैं लेकिन राज्य सरकार ने ‘‘तुष्टिकरण की नीति’’ के तहत इस पर रोक लगा दी है.गहलोत ने इसे मौलिक अधिकारों का उल्लंघन बताते हुए यात्रा के लिए अनुमति दिए जाने की मांग की.
सपा और जदयू सदस्यों के विरोध के बीच भाजपा सदस्य ने कहा कि संवैधानिक अधिकारों का इस्तेमाल करने की अनुमति दी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि केंद्र को उत्तर प्रदेश सरकार को बर्खास्त करने पर विचार करना चाहिए. गहलोत ने कहा कि हिंदुओं की भावना का भी ख्याल रखा जाना चाहिए और इस यात्रा के लिए अनुमति दी जानी चाहिए.