19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फर्जी वीडियो से नाराज बच्चन ने कहा, वीडियो से मेरा कोई सरोकार नहीं

नयी दिल्ली : मेगास्टार अमिताभ बच्चन यू-ट्यूब पर जारी एक फर्जी वीडियो को लेकर बेहद क्रोधित हैं. इस वीडियो में बच्चन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के भावी प्रधानमंत्री के तौर पर समर्थन करते प्रतीत हो रहे हैं. गुजरात पर्यटन के ब्रांड एंबैसडर 70 वर्षीय बॉलीवुड स्टार ने कहा कि वर्ष 2007 में […]

नयी दिल्ली : मेगास्टार अमिताभ बच्चन यू-ट्यूब पर जारी एक फर्जी वीडियो को लेकर बेहद क्रोधित हैं. इस वीडियो में बच्चन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का देश के भावी प्रधानमंत्री के तौर पर समर्थन करते प्रतीत हो रहे हैं.

गुजरात पर्यटन के ब्रांड एंबैसडर 70 वर्षीय बॉलीवुड स्टार ने कहा कि वर्ष 2007 में एक अभियान के लिए उन्होंने अपनी आवाज दी थी जिसका इस्तेमाल किसी ने बड़ी चालाकी से इस वीडियो के लिए किया है.

अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग के अलावा अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर भी कई बार इसकी सूचना दी. उन्होंने लिखा, मैं आप सभी को इस फर्जी वीडियो के बारे में बताना चाहता हूं. वर्ष 2007 में मैंने लीड इंडिया अभियान किया था. जिसमें हमने देश और भारत की गौरवमयी बातें की थीं.

उन्होंने लिखा, जो भी मैंने मूल रूप से बोला था, किसी ने इस फर्जी वीडियो को बनाकर बड़ी ही चालाकी से इसमें मेरी आवाज का इस्तेमाल किया है. इस वीडियो में दिखाये जा रहे दृश्यों में मेरी आवाज का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया है जिसमें मैं गुजरात के माननीय मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रचार करते हुए दिख रहा हूं. इस लोकप्रिय अभिनेता ने कहा कि यह गैरकानूनी है, जिसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत है. इससे मैं काफी चकित हूं, इससे मेरा कभी कोई सरोकार नहीं रहा है.

बच्चन ने इसे कॉपीराइट अधिनियम का उल्लंघन और घोर दुरुपयोग करार दिया है. उन्होंने कहा कि इस बारे में संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है और साथ ही उन्होंने अपनी डिजिटल टीम से भी कहा है कि वह इसके मूल स्रोत का पता करे, ताकि हम लोग दोषी के खिलाफ कार्रवाई कर सकें. मैं इससे काफी व्यथित और क्रोधित हूं. मोदी भी ट्विटर पर बच्चन का समर्थन करते नजर आए, जिसे अभिनेता द्वारा दोबारा ट्वीट किया गया.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, मैं बच्चन से सहमत हूं. फर्जी वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति को तत्काल कदम उठाना चाहिए और अमिताभ जी से माफी मांगनी चाहिए. बच्चन ने इस फर्जी वीडियो के साथ अपना मूल वीडियो भी पोस्ट किया. उनके प्रशंसक भी उनके समर्थन में नजर आये और वीडियो पर प्रतिबंध लगाने की मांग की.

फर्जी वीडियो अपलोड करने वाले अमिताभ से माफी मांगें : मोदी

अहमदाबाद : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कहा कि यू-ट्यूब पर फर्जी वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति को बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन से माफी मांगनी चाहिए.

यह वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति ने मोदी की प्रशंसा करने के लिए कथित रुप से बच्चन की आवाज का इस्तेमाल किया है. वीडियो देखने पर प्रतीत होता है कि बच्चन मोदी की तारीफ कर रहे हैं और उनके लिए प्रचार कर रहे हैं.

मोदी ने वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई करने की बच्चन की मांग पर प्रतिक्रिया देते हुए माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर आज कहा, फर्जी वीडियो अपलोड करने वाले व्यक्ति को तत्काल कदम उठाना चाहिए और अमितजी से माफी मांगनी चाहिए। इससे पहले 70 वर्षीय अभिनेता ने यू-ट्यूब पर पोस्ट की गई फर्जी वीडियो को लेकर ट्विटर पर अपना गुस्सा जाहिर किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें