धनबाद: जिले के सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में अविलंब बिजली कनेक्शन दें. यह निर्देश बुधवार को आधारभूत संरचना समिति की बैठक में बिजली बोर्ड के कार्यपालक अभियंता को डीसी प्रशांत कुमार ने दिया. डीसी श्री कुमार ने झरिया, गोविंदपुर और धनबाद की योजनाओं के बारे में जानकारी ली और कहा कि कहां कठिनाई उत्पन्न हो रही है. उन्होंने रोड के किनारे जहां रोड का चौड़ीकरण होना है, वहां से पोल एवं ट्रांसफॉर्मर हटाने के लिए कार्रवाई करने को भी कहा. ग्रामीण विद्युतीकरण योजना की भी जानकारी ली.
शहरी जलापूर्ति योजना की जानकारी ली : डीसी ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता से जेएनएनआरयूएम के तहत शहरी जलापूर्ति योजना के बारे में भी जानकारी ली. पेटिया में बनने वाले जलमीनार में आ रहे व्यवधान को अविलंब दूर करने व पाथरडीह में पाइप लाइन बिछाने के लिए रेलवे से एनओसी लेने को कहा. उन्होंने कहा कि सिंदरी में 15 नवंबर तक हर हाल में पेयजल की आपूर्ति शुरू हो जानी चाहिए. उन्होंने माडा के बारे में भी जानकारी ली.
बैठक में बिजली बोर्ड के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार, निरसा के भी इइ, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रमोद कुमार, एसडीओ प्रभात रतन, माडा के प्रबंध निदेशक एसएन उपाध्याय सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे. कोल लिंकेज मामले की समीक्षा : डीसी ने बाद में कोयला लिंकेज मामले की समीक्षा बैठक भी की. इसमें पांच रिफ्रैक्ट्री की जांच से संबंधित जानकारी ली. बैठक में एसडीओ डॉ लाल मोहन महतो, जिला खनन पदाधिकारी रामेश्वर राणा आदि उपस्थित थे.