9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेंगलुरु में टाटा के छात्रों से मारपीट

जमशेदपुर: बेंगलुरु स्थित एनटीटीएफ केंद्र में सीनियर छात्रों द्वारा प्रथम वर्ष के छात्रों की रैगिंग कराये जाने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी है. केंद्र में झारखंड (अधिकांश जमशेदपुर के) से गये विद्यार्थियों द्वारा रैगिंग का विरोध किये जाने के बाद सीनियर विद्यार्थियों द्वारा मारपीट भी की गयी, जिसमें शहर के करीब आधा दर्जन छात्र […]

जमशेदपुर: बेंगलुरु स्थित एनटीटीएफ केंद्र में सीनियर छात्रों द्वारा प्रथम वर्ष के छात्रों की रैगिंग कराये जाने के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी है. केंद्र में झारखंड (अधिकांश जमशेदपुर के) से गये विद्यार्थियों द्वारा रैगिंग का विरोध किये जाने के बाद सीनियर विद्यार्थियों द्वारा मारपीट भी की गयी, जिसमें शहर के करीब आधा दर्जन छात्र घायल हो गये हैं.

घटना करीब एक सप्ताह पूर्व की बतायी जाती है. संस्थान के बेंगलुरु केंद्र में झारखंड के करीब 28 विद्यार्थी हैं. घटना के बाद उन्होंने बेंगलुरु केंद्र से स्थानांतरण कर जमशेदपुर या आसपास के किसी अन्य केंद्र में भेजने का आवेदन किया है. बेंगलुरु में इस वर्ष दाखिला लेनेवाले बारीडीह निवासी एक छात्र के पिता ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि केंद्र में मामला मलयाली (केरला निवासी छात्र) बनाम झारखंडी तक पहुंच गया है. मारपीट की घटना के दौरान वहां के वार्डन की सूचना पर पुलिस संस्थान में पहुंची थी. पुलिस ने भी हमारे बच्चों को पीटा.

हालांकि संस्थान यह मानने को तैयार नहीं है. बेंगलुरु स्थित संस्थान में स्थिति तनावपूर्ण है. कुछ अभिभावक वहां गये भी हैं. संस्थान प्रबंधन और अभिभावकों के बीच बातचीत चल रही है, लेकिन अभी तक छात्रों का स्थानांतरण या सुरक्षा को लेकर कोई नतीजा नहीं निकल सका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें