गया: शहीद उच्च विद्यालय का भवन को खाली नहीं कराने देने की मांग डीएम से कांग्रेस नेता कुंदन कुमार विशाल कुमार, सूरज कुमार आदि ने की है. इनका कहना है कि यह स्कूल घनी आबादी गंगा महल में काफी अरसे से चल रहा है.
इधर कुछ भू-माफिया की नजर इस पर पड़ गयी है. इस कारण इसके भवन को जीर्ण-शीर्ण बता कर खाली कराने का कुचक्र किया जा रहा है.