रांची: पिछले चार-पांच दिनों से राजधानी में खूब बारिश हो रही है. सावन के अंतिम दिन भी (बुधवार)रुक-रुक कर भारी बारिश देर रात तक होती रही. बारिश शहर की जाम नालियों का गंदा पानी सड़कों पर आ गया. मुख्य सड़कों पर दो-दो फीट तक पानी भर गया.
पता नहीं चल रहा था कि कहां नाली है और कहां सड़क. भारी बारिश से अपर बाजार के नउवा टोली, काली बाबू स्ट्रीट, इसलाम नगर, आजाद बस्ती, कृष्णापुरी, मधुकम, रुगड़ीगढ़ा, मधुकम रोड नं पांच, गौस नगर कांटाटोली, लोहराकोचा, चडरी, पंचशीलनगर, शाहदेव नगर में कई घरों में बारिश का पानी घुस गया. लोग देर रात तक घरों से पानी निकालते देखे गये. सकरुलर रोड स्थित अप्सरा होटल के समीप व डिस्टलरी पुल के समीप, पुरुलिया रोड में संत अन्ना चौक व गायत्री टावर के समीप जलजमाव हो गया था.
रेडिएशन की जांच नहीं हुई
भारी बारिश के कारण बुधवार को एक भी मोबाइल टावर के रेडिएशन की जांच नहीं की जा सकी. जांच कार्य के लिए नगर निगम की टीम दिन के 11 बजे से ही तैयार थी, पर बारिश नहीं रुकने के कारण जांच स्थगित कर दी गयी. वहीं बारिश के कारण शहर के दुकानों-प्रतिष्ठानों में खरीदारों की काफी कम भीड़ आयी.