रांची: पदमश्री डॉ रामदयाल मुंडा की जयंती 23 अगस्त को है. इस मौके पर मोरहाबादी में नगर निगम द्वारा डॉ रामदयाल मुंडा की स्मृति में निर्मित पार्क का उदघाटन किया जायेगा. डॉ रामदयाल मुंडा के सांस्कृतिक दल रूम्बुल एवं टीसीएस जमशेदपुर द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किये जायेंगे.
101 नगाड़ों के साथ सांस्कृतिक शोभायात्र जयपाल सिंह स्टेडियम से डॉ रामदयाल मुंडा पार्क तक निकलेगी. बाद में स्मारिका सांस्कृतिक चिंतन का विमोचन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद सुबोधकांत सहाय व टाटा स्टील के कॉरपोरेट सर्विसेज के वाइस प्रेसीडेंट सुनील भास्करन को आमंत्रित किया गया है. साथ ही रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ एलएन भगत व बुद्धिजीवी डॉ बीपी केसरी सहित अन्य लोगों को भी आमंत्रित किया गया है.