सिलीगुड़ी: हैदराबार में आयोजित होने वाले नेशनल मैराथन में भाग लेने जा रहे पहाड़ के युवक व युवतियां गोरखालैंड की मांग वहां पर भी उठायेंगे. हैदराबाद में 25 अगस्त को मैराथन का आयोजन किया जायेगा.
उक्त बातें धावक प्रेमिका राई ने दी. उन्होंने कहा हम पहाड़ के रहने वाले हैं, इसलिए हमलोगों का फर्ज बनता है की हम गोरखालैंड की मांग को और तेज करें. राई ने कहा कि जो भी धावक हैदराबाद मैराथन में भाग लेने जायेंगे. उनके टी शर्ट पर वी वांट गोरखालैंड लिखा रहेगा. वहीं टी शर्ट पहन कर ही मैराथन में सभी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.