आराः लड़की पर छींटाकशी करने तथा बेवजह परेशान करने के मामले में नगर थाना पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने बताया कि तरी मुहल्ला निवासी संजय कुमार उर्फ करीमन आये दिन कॉलेज जाने के क्रम में रीमा (काल्पनिक नाम ) पर छींटाकशी किया करता था.
इसकी शिकायत लड़की द्वारा अपने परिजनों से की गयी. बुधवार की देर शाम लड़की का पीछा करते हुए उसके घर पहुंच गया, जहां लड़की के परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में की. इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.