जैनामोड़: जरीडीह प्रखंड के कल्याणपुर के जन वितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा गत जून माह के अनाज की गयी कालाबाजारी केमामले ने तुल पकड़ लिया है. सोमवार को मामला संज्ञान में आने के बाद ग्रामीणों ने हंगामा किया. जरीडीह बीडीओ सत्यवीर रजक ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच का आदेश दे दिया.
इसी आलोक में शुक्रवार को जांच टीम में शामिल जरीडीह अंचल के अंचल निरीक्षक अशोक कुमार सिंह व राजस्व कर्मचारी लक्ष्मण मुंडा संयुक्त रुप से जांच की. श्री मुंडा ने कहा कि मामला संगीन लग रहा है. वितरण पंजी में लाभूकों का हस्ताक्षर नही कराया गया है. जून माह में निर्गत वाउचर पर दर्ज हस्ताक्षर भी संदिग्ध है.