वाराणसी:केंद्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा कि धार्मिक शहरों में बेघर व बेसहारा महिलाओं की स्थिति अच्छी नहीं है. इसके लिए आयोग हुडको के सहयोग से महिला शरण गृह बनायेगा. वाराणसी संग धार्मिक शहरों में ऋषिकेश, हरिद्वार, गया, वृंदावन के साथ कालीन नगरी भदोही में भी यह गृह बनेगा.
हर एक शरणालय के निर्माण पर 14-14 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसके लिए संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. भूमि मिलते ही बजट की उपलब्धता सुनिश्चित होगी. इस गृह में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने हेतु रोजगारपरक कार्यक्रम भी संचालित होंगे.