पुंछ : संघर्ष विराम उल्लंघन की एक ताजा घटना में पाकिस्तानी सैनिकों ने मंगलवार को जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगे हमीरपुर और मेंढर स्थित भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की, जिसपर भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी गोलीबारी की.
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा गोलीबारी किए जाने के बाद सीमा रेखा के निकट मौजूद भारतीय सैनिकों ने भी गोलीबारी की. यह घटना मंगलवार शाम करीब चार बजे की है. गोलीबारी करीब 45 मिनटों तक चलती रही. इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. इससे पहले दोपहर में पाकस्तानी सेना ने जिले के मेंढर उपक्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर भारतीय अग्रिम चौकी पर छोटे हथियारों से गोलियां चलाई थीं. एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने दोपहर करीब 2:35 बजे मेंढर उप-क्षेत्र में भारतीय चौकियों पर छोटे और स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों के बीच रक रक कर गोलीबारी जारी है.
इससे पहले पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर हमीरपुर एवं बालाकोट सीमा क्षेत्र में भारी गोलाबारी शुरू कर दी थी और मानकोट एवं मेंढ़र क्षेत्र में नागरिक इलाकों को भी निशाना बनाया. रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि कल रात पुंछ में नियंत्रण रेखा पर हमीरपुर एवं बालाकोट सीमा क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना ने एक बार फिर गोलाबारी शुरू कर दी. इसके बाद दोनों पक्षों की ओर से गोलीबारी होती रही और यह रात भर जारी रही.