रांची: कृषि सचिव डॉ नितिन मदन कुलकर्णी ने बाजार समिति व व्यापारियों की समस्याओं को लेकर फेडरेशन चेंबर के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. चेंबर अध्यक्ष रंजीत टिबड़ेवाल ने बताया कि बाजार समिति जो शुल्क लेती है, उसका खर्च बाजार प्रांगण के विकास पर नहीं हो रहा है. सचिव ने इस मामले में उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
बाजार समिति में चेंबर के एक पदाधिकारी की नियुक्ति पर भी सहमति जतायी. उन्होंने लाइसेंस निर्गत करने की प्रक्रिया को ऑनलाइन करने का आश्वासन दिया.
चेंबर ने हर तीन साल में लाइसेंस फीस लेने का आग्रह किया. सचिव ने आश्वस्त किया कि सरकार बाजार समिति को दुरुस्त करेगी. परिसर में पानी, शौचालय की व्यवस्था करने और दुकानों की आवंटन प्रक्रिया शुरू करने का आश्वासन भी दिया. वार्ता में चेंबर से अध्यक्ष, उपाध्यक्ष विकास सिंह, दीनदयाल वर्णवाल मौजूद थे.