सिमडेगा : ठेठइटांगर प्रखंड के पंडरीपानी में सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक केरसई निवासी जोनसन लकड़ा व किनबिरा निवासी मतियस लकड़ा मोटरसाइकिल से ठेठइटांगर की ओर जा रहे थे.
पंडरीपानी चौक के निकट एक साइकिल सवार को बचाने के क्रम में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से दोनों गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज किया गया.