हुसैनाबाद (पलामू) : महात्मा गांधी विवाह मंडप परिसर में नगर पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष रामेश्वर राम उर्फ छठन पासवान ने की. बैठक में जपला टाउन फीडर को लेकर मामला गरम रहा.
कई वार्ड पार्षदों ने कहा कि शहर में बिजली व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गयी है. 27 अगस्त को ज्ञापन सौंप कर विभाग को व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की जायेगी. यदि अपेक्षित पहल नहीं किया गया, तो आंदोलन चलाया जायेगा. मौके पर वार्ड पार्षद राजकुमार कश्यप, आशा देवी, रेहाना बेगम, नाजिया खातून, अजय प्रसाद, राजेंद्र पाल, पवन कुमार अग्रवाल, श्रावण कुमार, नथुनी राम सहित कई लोग मौजूद थे.