19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स 61 अंक नीचे

मुंबई : रुपये की खस्ताहाली से बाजार में आज तीसरे दिन भी गिरावट जारी रही. हालांकि, शुरुआत में गिरावट तेजी थी लेकिन बाद में कुछ लिवाली से इसमें सुधार हुआ और यह 61 अंक नीचे रहकर 18,246.04 पर बंद हुआ.डालर के मुकाबले रुपये के 64 के पार पहुंचने से तीस शेयरों वाला सूचकांक शुरु में […]

मुंबई : रुपये की खस्ताहाली से बाजार में आज तीसरे दिन भी गिरावट जारी रही. हालांकि, शुरुआत में गिरावट तेजी थी लेकिन बाद में कुछ लिवाली से इसमें सुधार हुआ और यह 61 अंक नीचे रहकर 18,246.04 पर बंद हुआ.डालर के मुकाबले रुपये के 64 के पार पहुंचने से तीस शेयरों वाला सूचकांक शुरु में करीब 337 अंक की गिरावट के साथ 17,970.98 अंक पर चला गया था. हालांकि, बाद में संस्थागत निवेशकों की लिवाली से इसमें कुछ सुधार हुआ. फिर भी यह 61.48 अंक यानी 0.34 प्रतिशत टूटकर 18,246.04 अंक पर बंद हुआ.

पिछले तीन दिन में सूचकांक में 1,100 अंक से अधिक की गिरावट दर्ज की जा चुकी है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 13.30 अंक या 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,401.45 अंक पर बंद हुआ. एक समय यह 5,306.35 अंक तक चला गया था. साथ ही एमसीएक्स-एसएक्स का एक्स 40 सूचकांक 52 अंक टूटकर 10829.76 अंक पर बंद हुआ.बैंकिंग, रीयल्टी तथा धातु खंड के शेयरों में ताबड़तोड़ लिवाली से बाजार में गिरावट पर विराम लगा. बहरहाल, रुपये की विनिमय दर में गिरावट जारी रहने तथा कमजोर वैश्विक बाजार से कारोबारी धारणा पर असर पड़ा. दिन में कारोबार के दौरान डालर के मुकाबले रुपया 64.11-12 पर चला गया. सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 16 नुकसान में जबकि 14 लाभ में रहे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें