बोकारो: बोकारो जेनरल अस्पताल के गैस्ट्रोएन्टेरोलॉजी, ऑर्थोपीडिक्स, न्यूरोसजर्री, इन्टेन्सिव बर्न यूनिट, इएनटी, पैथोलॉजी आदि विभागों में नयी सुविधाएं जोड़ी जा रही हैं. आने वाले दिनों में कैथ लैब और दूसरी नयी सुविधाएं भी लायी जायेंगी. इस साल शुरू किये गये नेत्र बैंक में दो कॉर्निया ट्रांसप्लांट ऑपरेशन किये जा चुके हैं, जो झारखंड के लिए एक अहम् उपलब्धि है.
शिशुओं की जन्मजात समस्या क्लब फुट का उपचार एक विशेष अभियान के तहत किया जा रहा है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को बीएसएल सीइओ अनुतोष मैत्र ने बीजीएच में कई विभागों में नयी सुविधाओं का उद्घाटन किया. उसी दिन अस्पताल परिसर में नवनिर्मित एंबुलेंस बे व एक नयी लिफ्ट की सुविधा भी शुरू हुई.
बीजीएच में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति बीएसएल प्रबंधन कटिबद्ध है. इस दिशा में लगातार प्रयास भी हो रहा है. अस्पताल से बीएसएल कर्मी सहित दूर-दराज के लोग भी लाभान्वित हो रहे हैं.