17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक घंटे के अंतराल में मिल रही बिजली

गोड्डा : फरक्का ग्रिड में आयी तकनीकी खराबी के कारण सोमवार से जिले में ब्लैक आउट की स्थिति बन गयी है. इससे खासकर गोड्डा व महगामा के उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रिड में आयी खराबी की वजह से गोड्डा व महगामा में एक–एक घंटे के अंतराल में बिजली आपूर्ति […]

गोड्डा : फरक्का ग्रिड में आयी तकनीकी खराबी के कारण सोमवार से जिले में ब्लैक आउट की स्थिति बन गयी है. इससे खासकर गोड्डा महगामा के उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ग्रिड में आयी खराबी की वजह से गोड्डा महगामा में एकएक घंटे के अंतराल में बिजली आपूर्ति की जा रही है. वहीं विभाग कुछ भी करने को तैयार नहीं है. इधर, शहर में हल्की बारिश होने के बाद स्थिति और भी बदतर हो गयी.

आलम यह है कि लोग गरमी से राहत पाने के लिए अपनेअपने घरों से बाहर निकल कर सड़कों पर गये. इसे लेकर युवा नेता सीताकांत कुशवाहा ने कहा कि फरक्का ब्रेक डाउन हो या सब स्टेशन को आपूर्ति कम मिल रहा हो. जनता को परेशानी ही उठानी पड़ रही है. फॉल्ट ठीक करने के नाम पर घंटों बिजली आपूर्ति बाधित करना समझ से परे है. नेत्री वेणू चौबे ने कहा कि कभी भी यह सुनाने को नहीं मिलता है कि आज जिले में 24 घंटे बिजली रहेगी.

केवल फ्रेंचाइजी को बिल से मतलब रह गया है. व्यवसायी अशोक दुबे ने कहा कि विभाग फ्रेंचाइजी को इससे लेनादेना ही नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें