।।धनबाद में 92 उद्योग बंद कराये।।
धनबादः राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष मणिशंकर ने कहा है कि प्रदूषण नियंत्रण में विफल कंपनियां चाहे कितनी बड़ी क्यों नहीं हो बंद तक करायी जा सकती है. धनबाद जिले में जिला प्रशासन के सहयोग से प्रदूषण नियंत्रण के लिए पिछले एक माह में 92 उद्योग बंद कराये जा चुके हैं.
झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा पिछले दिनों धनबाद में प्रदूषण की स्थिति पर की गयी तल्ख टिप्पणी के बाद रविवार को यहां दौरे पर आये मणिशंकर ने कहा कि यहां की स्थिति बेहद खराब है. उन्होंने आज यहां कई उद्योगों का औचक किया.