10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छापेमारी कर चार को किया गिरफ्तार

कोंच : कोंच व आंती थाने की पुलिस ने शनिवार की देर रात छापेमारी कर हत्या व मारपीट जैसी घटना के चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. आंती थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि कैथी टोला शिवा बिगहा गांव में छापेमारी कर हत्या के मामले के आरोपित हरिहर यादव व उपेंद्र यादव को गिरफ्तार कर […]

कोंच : कोंच आंती थाने की पुलिस ने शनिवार की देर रात छापेमारी कर हत्या मारपीट जैसी घटना के चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. आंती थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार ने बताया कि कैथी टोला शिवा बिगहा गांव में छापेमारी कर हत्या के मामले के आरोपित हरिहर यादव उपेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया.

उन्होंने बताया कि एक विवाहिता की हत्या कर साक्ष्य मिटाने के लिये शव को जलाने के मामले में हरिहर यादव सहित नौ लोग आरोपित हैं. इन आरोपितों की गिरफ्तारी के लिये कई बार छापेमारी की गयी.

लेकिन, आरोपित अपने ठिकानों से फरार थे. इसके बावजूद इन पर नजर रखी जा रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर इन दोनों की गिरफ्तारी कर ली गयी है.

इधर, कोंच थाने के सबइंस्पेक्टर योगेंद्र रविदास ने बताया कि केर टोला गया बिगहा गांव में जमीन के विवाद में मारपीट करने के मामले के आरोपित सत्येंद्र यादव नित्यानंद यादव को गिरफ्तार किया गया है. पकड़े गये आरोपितों से पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें