लखनऊ : व्लादिमीर इनानोव के तेजतर्रार खेल के बावजूद मुंबई मास्टर्स को इंडियन बैडमिंटन लीग के मुकाबले में यहां पुणे पिस्टंस के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा. आखिरी एवं निर्णायक मैच में अश्विनी पोनप्पा और जोकिम फिशर नील्सन की जोड़ी ने मुंबई की जोड़ी को हराकर पुणे को लीग में लगातार दूसरी जीत के साथ अंकतालिका में शीर्ष पर पहुंचा दिया.
बंगा बीट्स के खिलाफ मुम्बई मास्टर्स की जीत के हीरो रहे रुसी खिलाड़ी इनानोव ने कल पुणे पिस्टंस के विरुद्ध खेले गये मुकाबले के पहले मैच में सौरभ वर्मा को 21-16, 21-14 से परास्त करके अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दिलायी. इस मैच के दौरान सौरभ शुरुआती बढत लेने के बाद कभी भी वापसी करते नहीं दिखे. इवानोव ने अपने लंबे कद का भरपूर फायदा उठाया और अपने स्मैश से प्रतिद्वंद्वी को बेबस कर दिया. हालांकि सौरभ ने भी कई दमदार स्मैश लगाये लेकिन इवानोव उनसे ज्यादा तेज निकले. मुम्बई के खिलाड़ी ने पहला गेम 21-16 से जीता.
दूसरे गेम में भी इवानोव ही हावी रहे. शुरुआत में सौरभ ने कुछ प्रतिरोध जरुर किया लेकिन उनकी जद्दोजहद लम्बी नही खिंच सकी और यह गेम भी 14-21 से हारकर वह मैच गंवा बैठे. अगला मुकाबला दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाडी पुणे पिस्टंस की जूलियन शेंक और विश्व की 11 वें नम्बर की शटलर मुम्बई मास्टर्स की टाइन बाउन के बीच खेला गया जिसमें शेंक ने शुरुआती गेम हारने के बाद जबर्दस्त वापसी करके मैच जीत लिया और अपनी टीम की बराबर पर ला दिया.पहले गेम में शेंक बाउन के तेजतर्रार खेल का सामना नहीं कर पाई. हालांकि उन्होंने कई गलतियां भी की. शुरुआत में बराबरी पर दिख रहा गेम धीरे धीरे डेनमार्क की खिलाड़ी बाउन की पकड़ में आ गया. शेंक पिछड़ने के बाद वापसी नहीं कर पायी और इस गेम को 11-21 से गंवा बैठी.