17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र का उप्र को एनआरएचएम अनुदान जारी करने से इनकार

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति पर प्रभाव पड़ने की आशंका है. केंद्र सरकार ने कई शर्तो को पूरा नहीं करने को लेकर प्रदेश को वर्ष 2013 14 के लिए इस मद में धनराशि जारी करने से इनकार कर दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के […]

नयी दिल्ली : उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत विभिन्न कार्यक्रमों की प्रगति पर प्रभाव पड़ने की आशंका है. केंद्र सरकार ने कई शर्तो को पूरा नहीं करने को लेकर प्रदेश को वर्ष 2013 14 के लिए इस मद में धनराशि जारी करने से इनकार कर दिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि राज्य सरकार पिछले साल भी अपने हिस्से की धनराशि हासिल नहीं कर पायी थी. मंत्रालय ने व्यय विभाग द्वारा निर्धारित की गयी कुछ शर्तो को पूरा नहीं करने का हवाला देते हुए इस योजना के तहत उत्तर प्रदेश को 2763 43 करोड़ रुपये आवंटित करने से इनकार कर दिया है.

मंत्रालय ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव को पत्र लिखा था और मामले में उनके हस्तक्षेप की अपील की गयी थी ताकि कार्यक्रम के लिए जल्द से जल्द धनराशि की पहली किस्त जारी की जा सके.अपने पत्र में मंत्रालय ने कहा है कि वर्ष 2011 12 में एनआरएचएम के सभी कार्यक्रमों के लिए जारी की गयी 1949 42 करोड़ रुपये की धनराशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र आंशिक रुप से ही मिला है.इसमें यह भी कहा गया है कि योजना में राज्य की हिस्सेदारी को शामिल करने के बारे में प्रमाणपत्र नहीं मिला है जो 300 करोड़ रुपये बनता है.मंत्रालय के अनुसार, राज्य वर्ष 2010 से अपने वित्तीय अनुशासन को पटरी पर लाने की कोशिश में लगा है. उसी समय विभिन्न योजनाएं सामने आयी थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें