अरवल (ग्रामीण) : कांग्रेस कार्यालय में शनिवार को पार्टी की जिला इकाई की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता पार्टी समन्वयक रंजन यादव ने की. बैठक के दौरान राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अध्यादेश पर व्यापक चर्चा हुई. लोगों ने कहा कि बिल पास होने से देश की 81 करोड़ जनता को इसका सीधा लाभ मिलेगा.
इस अध्यादेश में लाभुकों को अनाज न मिलने पर नकद भुगतान करने का प्रावधान है. बैठक में प्रखंड स्तर पर संवाददाता सम्मेलन एवं खाद्य सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. बैठक में आनंद सिन्हा, पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संजय सिन्हा, जीत बहादुर सिंह, नईम अंसारी, राजू विश्वकर्मा समेत क ई पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.