16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोल्ट ने विश्व चैम्पियनशिप में तीसरा 200 मी खिताब जीता

मास्को: जमैका के स्टार उसेन बोल्ट ने आज यहां आईएएएफ विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में लगातार तीसरा 200 मी खिताब अपने नाम किया, यह इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में उनका सातवां स्वर्ण पदक है.छब्बीस वर्षीय बोल्ट ने 19.66 सेकेंड से पहला स्थान प्राप्त किया. हमवतन एथलीट वारेन वेयर ने 19.79 सेकेंड से रजत पदक जबकि अमेरिका के […]

मास्को: जमैका के स्टार उसेन बोल्ट ने आज यहां आईएएएफ विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में लगातार तीसरा 200 मी खिताब अपने नाम किया, यह इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में उनका सातवां स्वर्ण पदक है.छब्बीस वर्षीय बोल्ट ने 19.66 सेकेंड से पहला स्थान प्राप्त किया. हमवतन एथलीट वारेन वेयर ने 19.79 सेकेंड से रजत पदक जबकि अमेरिका के कर्टिन मिशेल ने 20.04 सेकेंड से कांस्य पदक हासिल किया.

बोल्ट का यह विश्व चैम्पियनशिप में सातवां स्वर्ण पदक है. उन्होंने बर्लिन 2009 में 100 और 200 मी में, दीगू 2011 में 200 मी और रविवार को मास्को में 100 मी स्वर्ण अपने नाम किया था. इसके अलावा वह 2009 और 2011 में स्वर्ण पदक जीतने वाली जमैका की चार गुणा 100 मी रिले टीम का भी हिस्सा रहे थे.

उन्होंने ओसाका में 2007 विश्व चैम्पियनशिप में 200 मी और चार गुणा 100 मी रिले में दो रजत पदक अपने नाम किये थे. इसके अलावा वह 2008 और 2012 दोनों ओलंपिक में स्वर्ण पदक हासिल कर चुके हैं.

लेकिन अब उनके पास संन्यास ले चुकी अमेरिकी जोड़ी कार्ल लुईस और माइकल जानसन के आठ विश्व चैम्पियनशिप स्वर्ण पदक की बराबरी का मौका है, जब वह रविवार को चार गुणा 100 मी रिले में शिरकत करेंगे.बोल्ट रविवार को 100 मी खिताब जीतने के बाद पैर में दर्द से जूझ रहे हैं, लेकिन उन्होंने फिर भी सहजता से 200 मी स्वर्ण पदक जीत लिया.

वहीं अमेरिका की ब्रियाना रोलिंस ने 12.44 सेकेंड के समय से महिलाओं की 100 मी बाधा दौड़ खिताब अपने नाम किया. गत चैम्पियन आस्ट्रेलिया की सैली पियर्सन ने 12.50 सेकेंड से रजत जबकि ब्रिटेन के टिफानी पोर्टर ने 12.55 सेकेंड से कांस्य पदक हासिल किया.

चेक गणराज्य के विटेस्लाव वेसली ने 87.17 मी की दूरी से पुरुष भाला फेंक का स्वर्ण पदक प्राप्त किया. फिनलैंड के 2007 के विश्व चैम्पियन टेरो पिटकामाकी ने 87.07 मी से रजत और रुस के दिमित्री ताराबिन ने 86.23 मी से कांस्य पदक हासिल किया.

रुस की श्वेतलाना शकोलिना ने महिलाओं की उंची कूद स्पर्धा में 2.03 मी के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से स्वर्ण पदक जीता. लंदन ओलंपिक की रजत पदकधारी अमेरिका की ब्रिगेटा बारेट ने 2 मी से रजत पदक और गत विश्व और ओलंपिक चैम्पियन रुस की अन्ना चिचेरोवा और स्पेन की रुथ बिटिया ने 1.97 मी से कांस्य पदक हासिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें