7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस की कार्रवाई से मैं जरा भी नहीं डरता:साधु

नयी दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पर कांग्रेस के अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चर्चा से बेपरवाह राजद प्रमुख लालू यादव के साले साधु यादव ने आज संप्रग सरकार की आलोचना की. यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि वह मोदी से पिछले कुछ समय से बातचीत कर रहे थे. मोदी ने […]

नयी दिल्ली: गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने पर कांग्रेस के अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की चर्चा से बेपरवाह राजद प्रमुख लालू यादव के साले साधु यादव ने आज संप्रग सरकार की आलोचना की.

यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि वह मोदी से पिछले कुछ समय से बातचीत कर रहे थे. मोदी ने उन्हें चाय पर आमंत्रित किया था जिसके बाद वह उनसे मिलने गए थे. उन्होंने दावा किया कि इस दौरान किसी राजनीतिक मामले पर चर्चा नहीं की गई.

यादव के मोदी के साथ कल मुलाकात करने के बाद से उनके भाजपा में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही हैं. हालांकि भाजपा की राज्य इकाई ने यह स्पष्ट किया है कि उन्हें शामिल करने का सवाल ही पैदा नहीं होता.

बिहार में यादव और मोदी की मुलाकात को ज्यादा तूल नहीं देते हुए राज्य की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा, साधु यादव पार्टी में किसी पद पर नहीं हैं. यदि कुछ गंभीर परिणाम निकलते हैं तो पीसीसी उचित कार्रवाई करेगी. पार्टी के सूत्रों का कहना है कि यादव के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है. पार्टी के एक पदाधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा , उनके खिलाफ यदि कोई कार्रवाई होती है तो यह जिला या राज्य स्तर पर की जायेगी. उनके बारे में इतना महत्वपूर्ण क्या है.

अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव शकील अहमद ने कहा, मुङो पक्का पता नहीं है कि वह (साधु यादव) अब भी कांग्रेस में हैं या नहीं. उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर 2009 में लोकसभा और अक्टूबर 2010 में विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन इसके बाद हमने उन्हें पार्टी मामलों में सक्रिय नहीं देखा. यादव ने दावा किया कि कांग्रेस में उनके शामिल होने से ही पिछले लोकसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन में सुधार हुआ और वह पार्टी की ओर से इस मामले में किसी कार्रवाई से नहीं डरते.

उन्होंने मोदी की प्रशंसा जारी रखते हुए कहा, क्या मुङो हमेशा किसी से मिलने के लिए इजाजत लेनी पडेगी. मुङो समझ नहीं आता कि कांग्रेस की संस्कृति क्या है. मोदी के साथ मेरे व्यक्तिगत संबंध हैं. देश को मोदी जैसे नेताओं की आवश्यकता है. यादव ने गुजरात के मुख्यमंत्री से मिलने के बाद कल कहा था कि राहुल गांधी की तुलना में मोदी में प्रधानमंत्री बनने के ज्यादा गुण हैं.

यादव से जब संवाददाताओं ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी उनके खिलाफ कार्रवाई कर सकती हैं, तो इस पर उन्होंने बागी अंदाज में कहा, कांग्रेस की अनुशासनात्मक कार्रवाई से मैं जरा भी नहीं डरता. उन्हें मेरे खिलाफ कार्रवाई करने दीजिए. यदि पार्टी मेरे खिलाफ कार्रवाई करती है तो आपको क्या लगता है कि मैं हाथ पर हाथ धरे बैठे रहूंगा.

पिछले लोकसभा चुनावों से पहले साधु यादव राजद छोड़कर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे. उन्होंने बेतिया से लोकसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. यादव ने चीन और पाकिस्तान के खिलाफ नीतियों को लेकर संप्रग सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, जब चीन हमारी सीमा में घुसपैठ करता है तो सरकार चुप बैठी रहती है. पाकिस्तान हमारे सैनिकों के सिर काट देता है. यदि मोदी इन मामलों को उठाते हैं तो क्या वह गलत करते हैं? उन्होंने साथ ही कहा कि मोदी के साथ उनकी बैठक 50 मिनट से अधिक समय तक चली लेकिन वह राजनीति के बारे में नहीं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें