शिवगंगा (तमिलनाडु): वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने आज कहा कि बैंकों की नीतियां सरकार की नीतियों से हटकर नहीं हो सकती. सरकार चाहती है कि बैंकों की देशभर में अधिक शाखायें होनी चाहिये ताकि खेती, व्यवसाय और शिक्षा के लिये धन चाहने वालों की जरुरतें पूरी हो सकें.
वित्त मंत्री ने कहा कि प्रत्येक कमाई करने वाले व्यक्ति का अधिकार है कि उसे बैंकिंग सेवायें मिलें. बैंकों को यह सुनिश्चित करना चाहिये कि जो भी कर्ज लेने की योग्यता रखता है उसे बैंकों से जरुरत के लिये कर्ज मिले. चिदंबरम ने कहा कि बैंकों को ग्रामीण इलाकों में शाखायें खोलने के लिये इसलिये कहा जा रहा है कि लोगों को अपने उद्यम शुरु करने या फिर शिक्षा अथवा व्यवसाय के लिये उनकी जरुरत है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.