नई दिल्ली: वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दिलीप त्रिवेदी को देश के सबसे बड़े अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है. वर्ष 1978 बैच के उत्तर प्रदेश कैडर के अधिकारी त्रिवेदी फिलहाल बीएसएफ के यहां स्थित मुख्यालय में विशेष महानिदेशक पद पर तैनात हैं.
त्रिवेदी राज्य पुलिस में विभिन्न पदों पर रह चुके हैं और वह केंद्र में भारत तिब्बत सीमा पुलिस(आईटीबीपी)के एडीजी पद पर भी रह चुके हैं. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल :सीआरपीएफ: में डीजी का पद खाली है क्योंकि निवर्तमान प्रमुख प्रणय सहाय 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए थे.
एनएसजी प्रमुख अरविंद रंजन को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. त्रिवेदी के आज पद संभालने की संभावना है. करीब तीन लाख जवानों वाला सीआरपीएफ बल देश में मुख्य रुप से नक्सल विरोधी अभियानों तथा आंतरिक सुरक्षा के लिए तैनात है.