गया: बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिला सचिव रमेश कुमार व जिला सलाहकार राणा मनोज ने शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिल कर अविलंब मानदेय भुगतान की मांग की.
डीइओ ने नियोजित शिक्षकों को संयम व धैर्य के साथ अध्ययन-अध्यापन करते रहने का अनुरोध करते हुए शीघ्र भुगतान का भरोसा दिया है. साथ ही पदस्थापना विवरणी जिला कार्यालय में उपलब्ध कराने में सहयोग करने की अपील की है.