22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल बस से कुचल कर मजदूर की मौत

पटना सिटी: मंसूरगंज के पास स्कूल बस से कुचल कर मजदूर सूरज (25 वर्ष) की मौत शुक्रवार की सुबह हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने मालसलामी थाने का घेराव किया और सड़क जाम कर हंगामा मचाया. उग्र लोगों ने बस के चालक की धुनाई करते हुए बस में तोड़फोड़ भी की. हालांकि, हंगामे के […]

पटना सिटी: मंसूरगंज के पास स्कूल बस से कुचल कर मजदूर सूरज (25 वर्ष) की मौत शुक्रवार की सुबह हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने मालसलामी थाने का घेराव किया और सड़क जाम कर हंगामा मचाया. उग्र लोगों ने बस के चालक की धुनाई करते हुए बस में तोड़फोड़ भी की. हालांकि, हंगामे के दौरान बस में सवार स्कूली बच्चों को लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल दिया.

सड़क पर भगदड़
सुबह करीब आठ बजे निजी स्कूल की बस बच्चों को लेकर आ रही थी. इसी दरम्यान मालसलामी थाना क्षेत्र के मंसूरगंज के पास मजदूर सूरज चाय की दुकान के पास खड़ा था. इसी समय बस ने उसे कुचल दिया. बस का पिछला चक्का उसके सिर पर चढ़ गया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. वह भैसानी टोला निवासी कुन्नू लाल का पुत्र था. घटना से आक्रोशित लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. लोगों ने घटनास्थल पर ही सड़क जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया. दिन के करीब 11 बजे तक घटनास्थल से अशोक राजपथ के बीच अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. हाजीगंज मोड़ के आगे वाहनों का परिचालन बाधित हो गया.

उग्र भीड़ ने चालक को पीटा
घटना को अंजाम देकर भाग रहे बसचालक को लोगों ने खदेड़ कर हाजीगंज के पास पकड़ लिया . इसके बाद चालक उमाकांत पांडे की जम कर धुनाई कर दी. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची चौक पुलिस ने भीड़ के बीच से चालक को निकाल थाने ले आयी. इधर, बस पर सवार स्कूली बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया. बस के खाली होते ही लोगों ने उस पर पथराव शुरू कर दिया और काफी तोड़फोड़ की.

आग लगाने की कोशिश
आक्रोशित भीड़ बस में आग लगाने की भी कोशिश की. इधर, उग्र लोगों का एक जत्था मालसलामी थाने पहुंच गया और हंगामा शुरू कर दिया. लोगों के उग्र तेवर को देख कर पुलिसवालों ने थाने के गेट को बंद कर दिया. स्थिति बिगड़ते देख चौक, मेहंदीगंज व दूसरे थानों की मोबाइल के साथ ब्रजवाहन व फायर यूनिट को लेकर डीएसपी राजेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया.

मुआवजा मिलाआश्रित को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 21,500 की राशि मुआवजे के तौर पर दी गयी. इसके बाद शांत हुए लोगों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज ले जाने दिया. इधर, पिटाई से जख्मी चालक का प्राथमिक उपचार कराया गया. थानाध्यक्ष भगवान प्रसाद गुप्ता ने बताया कि बस को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें