डकरा : डकरा क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. महाप्रबंधक कार्यालय व डकरा हॉस्पिटल में बीआर रेड्डी, परियोजना कार्यालयों में परियोजना पदाधिकारी, यूनिट में यूनिट हेड, यूनियन कार्यालय में यूनियन अध्यक्ष तथा डकरा सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में डकरा पीओ आरके अमर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह डकरा स्टेडियम में हुआ. यहां महाप्रबंधक बीआर रेड्डी ने झंडोत्तोलन कर परेड का निरीक्षण किया.मौके पर आयोजित परेड में सीआइएसएफ ने प्रथम, सरस्वती बाल मंदिर मोहननगर ने द्वितीय व रॉयल प्रोग्रेसिव स्कूल मोहननगर ने तृतीय, छात्राओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजकीय मध्य विद्यालय प्रथम, रॉयल प्रोग्रेसिव स्कूल मोहननगर ने द्वितीय व डॉ आंबेडकर शिशु मंदिर ने तृतीय तथा छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रम में रॉयल प्रोग्रेसिव स्कूल मोहननगर ने प्रथम, सरस्वती शिशु मंदिर डकरा ने द्वितीय व राजकीय मध्य विद्यालय डकरा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. कार्यक्रम का संचालन कमलेश कुमार सिन्हा व धन्यवाद ज्ञापन मुख्य कार्मिक प्रबंधन केके सिंह ने किया. स्वतंत्रता दिवस समारोह में डीडी यादव, आरके अमर, पीसी राय, एसके गोस्वामी, ललन सिंह समेत 25 हजार लोग शामिल हुए.
* समारोह में दिखी अव्यवस्था
स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान डकरा स्टेडियम में अव्यवस्था देखी गयी. कार्यक्रम 10 बजे की जगह 10.30 बजे शुरू हुए. मैदान में सीआइएसएफ के जवानों व स्कूली बच्चों को मार्च पास्ट के लिए घंटों धूप में खड़े होकर मुख्य अतिथि का इंतजार करना पड़ा. वहीं अधिकारियों के लिए मिनरल वाटर और कार्यक्रम में आये अन्य लोगों के लिए प्रदूषित पानी की व्यवस्था की गयी थी.
मैक्लुस्कीगंज : मैक्लुस्कीगंज और आसपास के ग्रामीण इलाकों में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मैक्लुस्कीगंज थाना में रतन कुमार सिंह, डॉन बॉस्को एकेडमी में टीडी जोसी, जेनेट एकेडमी में मनोज गुप्ता, जागृति बिहार में प्रियंका कुमारी, पंचायत भवन में पुतुल देवी, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रमनी कुमारी, रेंज ऑफिस में अमर पासवान व आदर्श हाई स्कूल में सुरेंद्रनाथ पांडेय ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया. इसके अलावे प्रभात फेरी, सांस्कृतिक कार्यक्रम व खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया.