* जिले में विभिन्न विभागों स्कूल–कॉलेजों व प्रतिष्ठानों में झंडोत्तोलन किया गया
सिमडेगा : जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. विभिन्न विभागों , स्कूलों–कॉलेजों व प्रतिष्ठानों में झंडोत्तोलन किया गया. मुख्य समारोह का आयोजन अलबर्ट एक्का स्टेडियम में किया गया. यहां पर 9.05 बजे उपायुक्त प्रवीण कुमार टोप्पो ने झंडोत्तोलन किया तथा झंडे को सलामी दी. यहां पर विभिन्न विद्यालयों व शस्त्र बल के जवानों ने परेड में भी भाग लिया.
डीसी प्रवीण कुमार टोप्पो व एसपी असीम विक्रांत मिंज परेड का अवलोकन किया. झंडोत्तोलन के बाद उपायुक्त प्रवीण कुमार टोप्पो ने कहा कि जिले का विकास के लिए सभी का सहयोग जरूरी है. जिला विकास की ओर अग्रसर है तथा प्रशासन विकास के लिए कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि जिले में कई लाभकारी योजनाएं चलायी जा रही हैं. मुख्यमंत्री लाडली योजना को भी जिले में प्रभावी बनाया गया. माताओं को उक्त योजना का लाभ दिलाया जा रहा है.
91 पंचायत सचिवालयों को इंटरनेट से जोड़ दिया गया. प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से भी ग्रामीणों को सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है. कार्यक्रम का संचालन संतोष अकेला किया.
* कार्यक्रम में ये थे उपस्थित
समारोह में पुलिस अधीक्षक असीम विक्रांत हेरेंज, डीडीसी गोसाई उरांव, एसडीओ स्मिता टोप्पो, जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरसा मांझी, जिप सदस्य नील जस्टीन बेक, नगर पंचायत उपाध्यक्ष संतोष देवी, प्रमुख दिव्या बरला, एसडीपीओ मंजरूल होदा, डीएसपी निखिलानंद दास, कार्यपालक अभियंता मोतीलाल सिंह , जिला कृषि पदाधिकारी डॉ महालिंगू शिवा, फादर फिलमोन एक्का ,नियेल तिर्की, जिला आपूर्ति पदाधिकारी अनिलसन लकड़ा के अलावा अन्य पदाधिकारी व जन प्रतिनिधि उपस्थित थे.
* परेड में भाग लिए कई स्कूल
अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में परेड में कई विद्यालय, कॉलेज के विद्यार्थियों ने भाग लिया. जिसमें मुख्य रूप से सिमडेगा कॉलेज, एसएस प्लस टू उवि, सेंट मेरीज स्कूल, एसएस बालिका उवि, डीएवी स्कूल, जूनियर कैंब्रिज स्कूल, उर्सूलाईन कोनवेंट बालिका उवि ,संत जोंस स्कूल, आनंद मार्ग, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर सहित अन्य विद्यालयों ने भाग लिया.
* सम्मानित हुए डॉ शास्त्री
अलबर्ट एक्का स्टेडियम में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में मेरा स्कूल मेरा केंद्र कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ देशबंधु शास्त्री को सम्मानित किया गया. उपायुक्त प्रवीण कुमार टोप्पो ने श्री शास्त्री को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया.