कुर्था (अरवल) : नीतीश कुमार ने बिहार को नये बिहार बनाया. कभी हत्या, नरसंहार व अपहरण के नाम से जाने जाना वाला बिहार अब नये बिहार के रूप मे नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में उभरा. उक्त बातें प्रखंड मुख्यालय मे जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह ने कहीं.
उन्होंने कहा की जब भाजपा जदयू अलग हुए तो भाजपाइयों ने मिड डे मील में जहर डाल चापाकल में जहर डाल बिहार के मुखिया को बदनाम करना चाहते हैं परंतु मुख्यमंत्री इन घटनाओं से व्यथित नहीं होनेवाले हैं. वहीं उन्होंने मीडिया कर्मियों पर भी जम कर गुस्सा उतारा कि आपलोग खरखाह न बनो. वहीं जदयू के सांसद अली अनवर ने कहा कि भाजपा नेता का चेहरा सामने लाया है. नरेंद्र मोदी का जो सांप्रदायिक है.
अपने राज्य में कितने दंगे करवाये उसे भाजपा प्रधानमंत्री के रूप मे उतारा है, जिसे देश की जनता कभी स्वीकार नहीं करेगी तथा आनेवाले दिन भाजपा को जदयू धूल चटा देगा.
वहीं मंच की अध्यक्षता स्थानीय विधायक सत्यदेव कुशवाहा ने की, जबकि मंच का संचालन पूर्व प्रखंड अध्यक्ष डॉ मोहन सिंह ने किया. इस अवसर पर औरंगाबाद सांसद सुनील सिंह, सांसद सीपी सिन्हा, ललन भूइया, रामकिशोर शर्मा, जितेंद्र शर्मा, सत्येंद्र कुशवाहा, जितेंद्र पटेल, सुभाष यादव, ओम प्रकाश वर्मा, रेखा देवी, नरेंद्र सिंह, सुभाष सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
* जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच पर उलङो कार्यकर्ता
* थानाध्यक्ष व इंस्पेक्टर ने किया मामला शांत
* मीडिया पर जम कर बरसे मंत्री