मुंबई:अभिनेत्री दिया मिर्जा और फिल्मकार करण जौहर छह सितंबर को डरबन में आयोजित होने वाले दक्षिण अफ्रीका भारत फिल्म एवं टेलीविजन पुरस्कार (सैफ्टा) की मेजबानी करेंगे.
सैफ्टा अपनी तरह का पहला ऐसा पुरस्कार समारोह है जिसमें भारत और दक्षिण अफ्रीका के सिनेमा और टेलीविजन जगत के लोगों को सम्मानित किया जाएगा. इस पुरस्कार समारोह में माधुरी दीक्षित और प्रियंका चोपड़ा के साथ रणवीर सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा मंच पर प्रस्तुति देंगे. फिल्म और टेलीविजन जगत की 150 से अधिक हस्तियां इस समारोह की शोभा बढ़ाएंगी.
निर्णायक मंडल के भारतीय पैनल में बोमन इरानी, फरहान खान, मुकेश भट्ट, राकेश ओमप्रकाश मेहरा और वहीदा रहमान शामिल हैं जबकि दक्षिण अफ्रीकी पैनल में कैरोलीन स्मार्ट, लेलेटी खुमालो, लिंडा बुखोसिनि, पीटर रोरविक, सायरा एस्सा और वेलकम मसोमी जैसी कला एवं संस्कृति जगत ही जानी मानी हस्तियां शामिल होंगी.