रॉकर रॉड स्टीवर्ट पर उनके बेटे सीन स्टीवर्ट के ट्रेनर ने मुकदमा दायर कर दिया है.फिटनेस गुरु रैंडी रेने का कहना है कि सीन ने पिछले साल मार्च से मई तक उनसे व्यायाम की ट्रेनिंग ली लेकिन इसके एवज में कोई भुगतान नहीं किया.
रेने का आरोप है कि सीन ने उन्हें सलाह दी थी कि वह उसके चिकित्सकीय बीमे से अपना भुगतान ले लें क्योंकि उन्होंने व्यायाम का जो प्रशिक्षण लिया था वह उन चोटों से उबरने के लिए था जो एक कार दुर्घटना में उन्हें आई थीं.