लव लेस स्टार अमांदा सीफ्रायड के बारे में कहा जा रहा है कि इन दिनों वह जस्टिन लॉन्ग को डेट कर रही हैं.यूएस मैगजीन की खबर के अनुसार, हाल ही में यह जोड़ी अमांदा की फिल्म ‘लव लेस’ के प्रीमियर पर नजर आई थी.एक सूत्र ने बताया कि जस्टिन को अपने रिश्ते के बारे में कुछ भी कहना सुनना पसंद नहीं है.
दोनों एक दूसरे को जानते हैं और उनके बीच सब कुछ ठीक है.उसने बताया ‘दोनों काफी समय एक दूसरे के साथ बिता रहे हैं. हालांकि अपने अपने काम को लेकर दोनों की व्यस्तता कम नहीं है.इससे पहले अमांदा रायन फिलिप, डोमिनिक कूपर, जोश हार्टनेट और ‘डेक्स्टर’ स्टार डेसमंड हैरिंगटन के साथ डेट कर चुकी हैं जबकि लॉन्ग के जीवन में ड्रयू बैरीमोर की खास जगह रही है.