राजमुंदरी, आंध्र प्रदेश: कांग्रेस पार्टी के महासचिव दिग्वजय सिंह सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने आंध्र प्रदेश के मंत्री थोटा नरसिम्हमम की पत्नी वाणी से बात की और उनसे अपना आंदोलन खत्म करने की अपील की. वाणी यहां पिछले पांच दिनों से राज्य के विभाजन के खिलाफ अनशन पर बैठी हैं.
स्टाम्प और पंजीकरण मंत्री थोटा नरसिम्हमम ने आज शाम प्रेट्र को बताया कि सिंह और राज्य के वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने उनकी पत्नी से फोन पर बात की और उनसे उनके गिरते स्वास्थ्य को देखते हुए अनशन खत्म करने की अपील की.
उन्होंने कहा कि हालांकि उन्होंने आज भी अपना अनशन जारी रखा और कल अगली कार्यवाही करने का निर्णय किया.