करपी/वंशी/ महेंदिया (अरवल) : करपी प्रखंड मुख्यालय स्थित सभा कक्ष में काफी गहमा– गहमी के बीच प्रखंड प्रमुख का चुनाव हुआ, जिसमें पंचायत समिति सदस्य नाथुन ठाकुर चार मतों से विजयी घोषित किये गये. इन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी पूर्व प्रमुख पुष्पा कुमारी गुप्ता को पराजित किया. बता दें कि नाथुन ठाकुर को 14 मत मिले, वहीं पुष्पा गुप्ता को 10 मत मिले. दो मत रद्द कर दिये गये.
निर्वाची पदाधिकारी एसडीओ सत्येंद्र कुमार ने नाथुन ठाकुर को निर्वाचित घोषित किया. चुनाव पर्यवेक्षक के रूप में एडीएम राजकिशोर प्रसाद उपस्थित थे. निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि प्रमुख पद के लिए नाथुन ठाकुर एवं पुष्पा कुमारी गुप्ता ने नामांकन किया. इससे पूर्व चुनाव को लेकर पंचायत समिति सदस्यों के बीच काफी गहमा– गहमी चल रही थी. अंत तक समीकरण बनते और बिगड़ते रहे. चुनाव संपन्न होने के साथ ही प्रमुख बनने के लिए जारी जोड़ –तोड़ का सिलसिला खत्म हो गया.
निर्वाचित प्रमुख ने कहा कि मैं सभी समिति सदस्यों को साथ लेकर काम करूंगा और विकास को गति प्रदान की जायेगी. विकास कार्य पहली प्राथमिकता होगी. इस मौके पर बीडीओ अशोक कुमार, सीओ विजेंद्र कुमार सिंह, करपी थानाध्यक्ष मनीष कुमार, शहर तेलपा ओपी अध्यक्ष ब्रजेश, अजीत कुमार, शेखर कुमार, सीडीपीओ चंद्रकांति समेत अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे.
इधर, कलेर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में भी प्रखंड प्रमुख की कुरसी के लिए मतदान हुआ. मतदान को लेकर सुबह से ही प्रखंड परिसर में चहल –पहल बढ़ी हुई थी. विपक्षियों द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर हुए मतदान में काशी पासवान प्रमुख की कुरसी बचाने में सफल रहे.
काशी पासवान और अजय पासवान के बीच जबरदस्त टक्कर हुई, जिसमें काशी पासवान ने अपने प्रतिद्वंद्वी अजय पासवान को एक मत से पराजित किया. वहीं उपप्रमुख की कुरसी के लिए दो उम्मीदवार मैदान में थे, जिनमें धर्मेद्र प्रसाद सिंह ने मृत्युंजय कुमार को दो मतों से हरा कर उपप्रमुख की कुरसी हासिल की. मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था का पुखता इंतजाम किया गया था.
मतदान में एसडीओ सत्येंद्र कुमार, निर्वाची पदाधिकारी की भूमिका में थे, जबकि डीडीसी भुनेश्वर कुमार मिश्र पर्यवेक्षक की भूमिका में थे. काशी पासवान को निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रमुख घोषित करते ही प्रमुख समर्थकों ने जम कर नारेबाजी की. मतदान कक्ष से निकलते ही समर्थकों ने प्रखंड प्रमुख को फूल मालाओं से लाद दिया.