21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक अभ्यर्थियों ने बताये पसंद के विद्यालय

छपरा (नगर) : जिला पर्षद माध्यमिक शिक्षक नियोजन 2012 के अंतर्गत चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों के विद्यालय के चयन की प्रक्रिया बुधवार से जिला पर्षद परिसर में शुरू हो गयी. बुधवार को भाषा विषय से संबंधित कुल 205 रिक्तयों के विरुद्ध मात्र 102 अभ्यर्थियों ने मौके पर उपस्थित होकर योगदान के लिए अपने पसंदीदा विद्यालय का […]

छपरा (नगर) : जिला पर्षद माध्यमिक शिक्षक नियोजन 2012 के अंतर्गत चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों के विद्यालय के चयन की प्रक्रिया बुधवार से जिला पर्षद परिसर में शुरू हो गयी. बुधवार को भाषा विषय से संबंधित कुल 205 रिक्तयों के विरुद्ध मात्र 102 अभ्यर्थियों ने मौके पर उपस्थित होकर योगदान के लिए अपने पसंदीदा विद्यालय का चयन कर वहां योगदान के लिए अपनी लिखित सहमति दी.

सुबह 10 बजे से ही विद्यालय चयन की प्रक्रिया के शुरू होने के साथ ही जिला पर्षद परिसर में अभ्यर्थियों की भीड़ जुटनी शुरू हो गयी. विद्यालय चयन की प्रक्रिया मुख्य रूप से डीडीसी रमण कुमार, जिप अध्यक्ष राजेंद्र राय, डीपीओ स्थापना अमर भूषण की देखरेख में हुई.

* उर्दू में एक चौथाई अभ्यर्थी भी नहीं पहुंचे

भाषा के सभी विषयों में विद्यालय चयन को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों की उपस्थिति काफी कम रही. हालांकि इस प्रक्रिया के बारे में नियोजन इकाई द्वारा समाचार पत्रों में विज्ञापन का प्रकाशन भी कराया गया था. बावजूद बुधवार को विद्यालय चयन प्रक्रिया में उर्दू विषय में रिक्ति 15 के विरुद्ध मात्र दो ही अभ्यर्थी पहुंचे थे. वहीं संस्कृत में 48 के विरुद्ध 29, अंगरेजी में 56 के विरुद्ध 30 तथा हिंदी में 86 के विरुद्ध मात्र 51 अभ्यर्थी ही मौके पर विद्यालय चयन के लिए पहुंचे थे.

* हर चेहरे पर थी खुशी

बुधवार को जिप माध्यमिक शिक्षक नियोजन के लिए पहुंचे अधिकतर अभ्यर्थियों के चेहरे मनमाफिक मुख्यालय के समीपवर्ती विद्यालय पाने पर खुशी से चमकते नजर आये. विशेष रूप से महिला अभ्यर्थियों को पहले मौका दिये जाने से उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. कहीं अपने पति बच्चों, तो कहीं अपने भाई पिता के साथ पहुंची महिला अभ्यर्थियों को नियोजन इकाई द्वारा विद्यालय चयन का मौका दिये जाने को काफी सराहना मिली.

* रजिस्ट्री से जायेगा नियोजन पत्र

डीपीओ स्थापना अमर भूषण ने बताया की चयनित अभ्यर्थियों को संभवत: इसी सप्ताह उनके द्वारा चयनित विद्यालय में योगदान हेतु नियोजन पत्र निबंधित डाक से उनके घर के पते पर भेज दिया जायेगा. डीपीओ ने बताया कि वैसे अभ्यर्थी, जिन्होंने विद्यालय चयन हेतु अपना च्वाइस नहीं दिया है, उन्हें भी शेष बचे विद्यालयों में योगदान के लिए नियोजन पत्र भेजा जायेगा. डीपीओ ने कहा कि नियोजन पत्र निर्गत होने की तिथि से एक माह के अंदर शिक्षक अभ्यर्थियों को आवंटित विद्यालय में योगदान कर लेने की बात कही गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें