डुमरिया : डुमरिया थाना क्षेत्र के भोमरो गांव से सटे टांगीडुबा नाला के पास एक वृक्ष से नग्न हालत में झूलती एक लाश मंगलवार शाम को देखी गयी थी. दूसरे दिन बुधवार को उक्त लाश को पुलिस ने वृक्ष से नीचे उतारा, तो उसकी पहचान भोमरो गांव के ही मोटका सोरेन (28) के रूप में हुई.
उनके परिजनों एवं ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को मोटका सोरेन बाकुलचंदा बाजार गया था. शाम में वहां से लौटने के बाद घर में खाना खाया और रात में घर में सोया था. सुबह में उठे तो वह घर से गायब था. उसकी लाश धोती के फंदे के सहारे झूल रही थी. पुलिस ने शव को नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.