* चापाकल में जहर डालने की आशंका से मची अफरा–तफरी
शेखपुरा : अरियरी प्रखंड अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, बेलछी में चापाकल में जहर मिला दिये जाने की आशंका के पश्चात घंटों तक अफरा–तफरी की स्थिति बनी रही. इस दौरान मौके पर मौजूद एक अनजान व्यक्ति को घंटों तक ग्रामीणों ने बंधक बनाये रखा.
हालांकि, इस आशंका के बावजूद ग्रामीणों ने संयम का परिचय देते हुए उक्त अनजान व्यक्ति को किसी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचाया एवं अरियरी पुलिस को घटनाक्रम की सूचना दी, जिसके पश्चात अरियरी थानाध्यक्ष अस्मित पटेल घटना स्थल पर पहुंच छानबीन की.
मौके पर प्राचार्य ने बताया कि वह अनजान व्यक्ति विद्यालय खुलने से पहले वहां था एवं कुछ छात्र–छात्राओं ने उसे चापाकल के समीप एक पाउच फाड़ते देखा, जिससे दुर्गंध आ रही थी. इसके पश्चात उन्होंने अभिभावकों को बुलाया एवं देखते ही देखते चापाकल में जहर मिलाने की अफवाह फैल गयी.
पूछताछ के क्रम में अनजान व्यक्ति ने अपना परिचय देते हुए बताया कि वह नवादा जिले के आढ़ा–धमौल निवासी ब्रजेन पंडित है एवं वह भिक्षा मांगते हुए यहां पहुंचा था. उसने बताया कि वह पानी–पीने के पश्चात उसने सिर में तेल लगाने के लिए हिमगंगे कंपनी के तेल का पउच फाड़ा था एवं तेल की महक के कारण ही जहर की अफवाह फैली. पूछताछ के पश्चात उस अनजान व्यक्ति को वहां से जाने दिया गया.