नयी दिल्ली: पाकिस्तान ने पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के निकट पांच भारतीय सैनिकों की हत्या में अपनी सेना की ‘‘संलिप्तता’’ आज खारिज कर दी. पाकिस्तान के उच्चायुक्त सलमान बशीर ने यह भी कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों को अगले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर न्यूयार्क में दोनों प्रधानमंत्रियों के बीच बैठक के लिए अनुकूल स्थितियां सृजित करने के लिए काम करना चाहिए.
बशीर ने यहां पाकिस्तानी उच्चायोग में पाकिस्तान के 67वें स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया से बातें करते हुए कहा, ‘‘यह कहना बहुत मुश्किल है कि यह घटना कैसे हुई लेकिन हमे पूरा यकीन है कि घटना में पाकिस्तानी सेना की कोई शिरकत नहीं है.’’पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने यह बात तब कही जब उनसे पूछा गया कि क्या नियंत्रण रेखा के निकट पुंछ में पिछले हफ्ते पांच भारतीय सैनिकों की हत्या में पाकिस्तानी सेना की संलिप्तता है.
बशीर ने कहा, ‘‘हम दोनों पर शांति और स्थिरता की जिम्मेदारी है और मौजूदा हालात में हम दोनों पर यह सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी है कि नियंत्रण रेखा के दोनों तरफ संघर्षविराम का सम्मान हो.’’ उनसे जब यह पूछा गया कि क्या पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अगले माह अपने भारतीय समकक्ष से मुलाकात करेंगे तो उन्होंने कहा, ‘‘हमारे प्रधानमंत्री ने बिल्कुल हाल में एक बार फिर अपनी ख्वाहिश जाहिर की है और कहा है कि वह अगले माह न्यूयार्क में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात के लिए उत्सुक हैं.’’उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास अभी वक्त है. दोनों पक्षों को बैठक के अनुकूल हालात बनाने की दिशा में काम करना चाहिए.’’