नयी दिल्ली: बहुचर्चित राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा विधेयक को चर्चा के लिए लिये जाने का सरकार का प्रयास आज लगातार दूसरे दिन विफल रहा. तेलंगाना मुद्दे पर लोकसभा की कार्यवाही बाधित होने के कारण ऐसा हुआ.
भाजपा सदस्यों का कहना था कि वे खाद्य मंत्री की बात नहीं सुन पा रहे हैं. कांग्रेस के कुछ सदस्यों को हालांकि कहते सुना गया कि थामस जो भी कह रहे हैं, वे इयरफोन के जरिए आसानी से सुन सकते हैं.
तीन बजे बैठक शुरु होने पर अध्यक्ष मीरा कुमार ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना के गश्ती दल पर हुए हमले के खिलाफ प्रस्ताव पढा और पाकिस्तान की नेशनल एसेंबली द्वारा कल पारित भारत विरोधी प्रस्ताव को खारिज किया.
कांग्रेस ने अपने सदस्यों को व्हिप जारी किया था कि जिस समय लोकसभा में खाद्य सुरक्षा विधेयक पर चर्चा हो रही हो, वे उपस्थित रहें. पार्टी का मानना है कि यह विधेयक उसके लिए आगामी चुनावों में ‘पासा पलटने वाला’ साबित होगा.