बोकारो: भाजपा बोकारो जिला की बैठक मंगलवार को सेक्टर वन सी स्थित कार्यालय में हुई. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अंबिका ख्वास ने की. 24 अगस्त को इलेक्ट्रो स्टील प्लांट गेट के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया.
प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय, सांसद पीएन सिंह, गिरिडीह सांसद रवींद्र पांडेय उपस्थित रहेंगे. बैठक में जगरनाथ राम, चंदना डे, अनिता सिंह, रणविजय सिंह, अजय शर्मा,अशोक जगनानी,संजय सिंह, लोकेश साहनी, सुनील गोस्वामी, खगेन महथा, मोहन राम, साधु महतो, माथुर मंडल, उमेश महथा, कमलेश राय, सुबोध कुमार आदि उपस्थित थे.