देवघर: जमशेदपुर के कांवरिये का नकदी सहित सामान उड़ा कर भागते एक युवक को लोगों ने दबोच लिया, जबकि उसका दो साथी अपनी जान बचा कर भाग निकला. पहले तो लोगों ने उसकी पिटाई की. फिर पुलिस के हवाले कर दिया.
ड्यूटी पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने पकड़े गये युवक को नगर थाने के हवाले कर दिया. जानकारी हो कि उक्त युवक ने दो साथियों की मदद से जमशेदपुर के साकची निवासी कांवरिया का नकदी तीन हजार रुपया चोरी कर भाग रहा था. घटना कांवरिया कतार मानसिंघी के समीप की है. स्थानीय लोगों की सहायता से सीमावर्ती चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के सिलफरी नवाडीह निवासी बैद्यनाथ साव उर्फ बैजू साव को धर दबोचा. मौके पर से उसका दो साथी संतोष व उपेंद्र फरार हो गया.
पीड़ित कांवरिया का कहना है कि आरोपित ने चोरी की गयी रकम अपने साथी को देकर भगा दिया. पुलिस बैजू को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस संबंध में पीड़ित कांवरिये ने लिखित शिकायत नगर थाने में दे दी है. पूछताछ में बैजू ने कहा साथियों के साथ बरमसिया में वह कमरा लेकर रहता है. पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.