पटना सिटी: श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल को मॉडल व आधुनिक अस्पताल बनाने की चल रही कवायद के बीच भवन निर्माण विभाग द्वारा अस्पताल की चहारदीवारी का निर्माण कराया जा रहा है. इसी क्रम में दो जगहों पर खुले रास्तों को बंद करने की जा रही चहारदीवारी को शरारती तत्व तोड़ दे रहे हैं. इससे निर्माण कार्य में आ रही बाधा की शिकायत भवन निर्माण विभाग ने अनुमंडल पदाधिकारी व रोगी कल्याण समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह से की थी.
शिकायत के बाद मंगलवार को निरीक्षण के लिए पहुंचे एसडीओ ने खाजेकलां के थानाध्यक्ष प्रेम सागर को पुलिस बल से निगरानी कराने का निर्देश ताकि निर्माण कार्य संपन्न कराया जा सके. निरीक्षण के दौरान साथ रहे भवन निर्माण विभाग के सहायक अभियंता को शीघ्र निर्माण कार्य संपन्न कराने को कहा. एसडीओ ने बताया कि तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब प्रबंधक कमेटी द्वारा भी करीब पांच लाख रुपये की लागत से दो तोरण द्वार अशोक राजपथ पर बनाने की मंजूरी दी है ताकि लोगों को यह पता चल सके कि इस मार्ग में अस्पताल है. साथ ही अस्पताल आनेवाले मार्ग में प्रकाश की व्यवस्था भी कमेटी द्वारा करायी जायेगी.
इसके बाद एसडीओ अस्पताल पहुंचे और वहां का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान इमरजेंसी में डॉ अखिलेश प्रसाद को डयूटी करते हुए पाया, जबकि अधीक्षक के संबंध में चिकित्सकों व कर्मचारियों ने बताया कि वह विभाग की बैठक में शामिल होने गये है. इधर, श्रीकृष्ण गोशाला में भी कमेटी के सदस्यों के साथ एसडीओ ने बैठक की. एसडीओ ने बताया कि कुछ सदस्यों ने गौशाला की जमीन को लीज पर दिये जाने और चल रहे दुकान निर्माण पर आपत्ति जतायी है.