पटना: राज्य सरकार ने एथलीट मिल्खा सिंह की जीवनी पर आधारित फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ को मनोरंजन कर से मुक्त करने का निर्णय लिया है. हालांकि, यह फिल्म अभी बिहार के किसी सिनेमा हॉल में प्रदर्शित नहीं हो रही है. दिल्ली, पश्चिम बंगाल व महाराष्ट्र सरकार ने दो माह पूर्व ही इसे टैक्स फ्री कर दिया था. इस फिल्म के निर्माता निदेशक ओम प्रकाश मेहरा हैं. कैबिनेट ने मंगलवार को इसे मंजूरी दी है.
दरभाषण जलाशय का निर्माण होगा पूरा : मंत्रिमंडल ने बिहार कृषि विवि, सबौर व राजेंद्र कृषि विवि के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों के वेतन भुगतान के लिए 177 करोड़ रुपये की स्वीकृति दे दी है. बांका जिले के कटोरिया में दरभाषण जलाशय योजना के शेष काम को पूरा करने के लिए पुनरीक्षित प्राक्कलित राशि 39.52 करोड़ को मंजूरी दी गयी है.
राज्य जल पर्षद को पीएचइडी से हटा कर नगर विकास एवं आवास विभाग तथा बिहार राज्य फिल्म विकास एवं वित्त निगम को उद्योग विभाग से हटा कर कला संस्कृति एवं युवा विभाग में शामिल किया गया है. इसके लिए मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय विभाग की कार्यपालिका नियमावली 1979 में संशोधन किया गया है.