मेहरमा : मेहरमा प्रखंड के सौरी चकला गांव के आक्रोशित लाभुकों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मनोज पासवान को बंधक बना लिया. ग्रामीणों का आरोप था कि एमओ श्री पासवान की मिलीभगत से स्वयं सहायता समूह द्वारा अनाज वितरण में मनमानी की जाती है.
लाभुकों को समय पर अनाज नहीं दिया जाता है तथा कई बार दो–दो माह तक के अनाज की कालाबाजारी करने के बाद लाभुक के मांगने पर दुकानदार के कोप का शिकार होना पड़ता है. लाभुकों ने बताया कि पिछले दिनों राशन नहीं मिलने की शिकायत मुखिया व एमओ से किये जाने पर एमओ ने भी मामले पर ध्यान नहीं दिया. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे एमओ से लाभुक परेशान है.
तीन घंटे तक एमओ के घेराव के बाद ग्रामीणों ने बीडीओ तथा एसडीओ को भी इस बात की सूचना फोन के माध्यम से देते हुए कार्रवाई की मांग की. तीन घंटे के बाद ग्रामीणों के बीच एमओ द्वारा डीलर पर कार्रवाई की बात का आश्वासन दिये जाने के बाद ग्रामीणों ने यह कहते हुए मुक्त किया कि जल्द ही प्रखंड से मुक्त करने को लेकर आंदोलन करेंगे.