23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपरिटेंडेंट इंजीनियर को फटकार

भागलपुर: साउथ बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के एमडी पलका सहनी ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस में विद्युत अंचल क्षेत्र, भागलपुर के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर राम किशोर शर्मा को जम कर फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि पहले संसाधन व धन के अभाव में विद्युत विकास का काम नहीं हो रहा था, तो इंजीनियरों पर भी […]

भागलपुर: साउथ बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के एमडी पलका सहनी ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंस में विद्युत अंचल क्षेत्र, भागलपुर के सुपरिटेंडेंट इंजीनियर राम किशोर शर्मा को जम कर फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि पहले संसाधन व धन के अभाव में विद्युत विकास का काम नहीं हो रहा था, तो इंजीनियरों पर भी कार्रवाई भी नहीं हो रही थी. अब विद्युत कंपनी के पास धन व संसाधन दोनों है, इसके बाद भी बिजली विकास का काम नहीं हो रहा है. इसके जिम्मेदार इंजीनियरों को बख्शा नहीं जायेगा.

उन्होंने कई मामले में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर से सवाल-जवाब किये, लेकिन उनकी ओर से जवाब नहीं मिलने पर जम कर फटकार लगायी. उन्होंने सुपरिटेंडेंट इंजीनियर से पूछा कि अबतक कहां-कहां इच्छुक उपभोक्ताओं की ओर से डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफारमर लगा है. इस सवाल का संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर भी डांट पड़ी. हालांकि सुपरिटेंडेंट इंजीनियर ने अवगत कराया कि दो उपभोक्ताओं की ओर से आवेदन मिला है. कार्रवाई नहीं हो सकी है. एमडी ने कहा कि विद्युत कंपनी तार-पोल उपलब्ध करा रही है, तो फिर क्यों नहीं बदला जा रहा है.

उन्होंने जले मीटर को बदलने व ओवर लोडेड ट्रांसफारमर की क्षमता बढ़ाने को लेकर अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही कहा कि अगर जरूरत पड़े, तो अतिरिक्त ट्रांसफारमर भी लगा कर लोड कम किया जाये. ट्रांसफारमर जलने से विद्युत कंपनी को राजस्व का नुकसान हो रहा है. अन्यथा कोताही बरतने वाले इंजीनियरों पर कार्रवाई होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें